Friday 28 April 2017

श्रीशंकराचार्य जन्म-जयन्ती महोत्सव - 2017 

आदि शंकराचार्यकी जन्मजयंती महोत्सव पर इस बार भगवान शंकराचार्य रचित भज गोविंदम् के निम्न श्लोक पर चिंतन किया जाएगा। आज वैदिक धर्म जीवित है तो केवल आचार्यश्रीकी कृपा के कारण ही । हम आज अपने आप को हिन्दू कह सकते है क्योकि अवैदिक एवं पाखंड मतो की आँधी के सामने आचार्यश्री ने धर्मकी रक्षा की । भगवान वेदव्यास और आचार्य शंकरके लिए अपन रक्त बहा दे, और प्राणोको न्योछावर कर दे, तो भी कम है । कम से कम उनकी जन्मजयंती पर उनके पूजनसे और उनकी रचनाओका गुणानुवाद करके अपने हिन्दू होनेका प्रमाण दे ।

रथ्याचर्पटविरचितकन्थः पुण्यापुण्यविवर्जितपन्थः ।
नाहं न त्वं नायं लोकस्तदपि किमर्थं क्रियते शोकः ॥

दिनांक 30-4-2017

समय: 7:30 सायम्

विषय: भज गोविन्दम् 

प्रवक्ता : डॉ. गार्गी पंडित 

स्थल: शिवोsहम् 
गोत्री सेवासी रॉड,
नर्मदा केनालके सामने,
शैषव स्कूल के पास,
वटोदरम् ।

निमन्त्रक : सनातन वैदिक धर्मानुरागी ट्रस्ट, वटोदरम् ।

Monday 17 April 2017

श्रीशंकराचार्य जन्म-जयन्ती महोत्सव - 2017


शंकरं शंकराचार्यं केशवं बादरायणम् ।
सूत्रभाष्यकृतौ वन्दे भगवन्तौ पुनः पुनः ।।

  भगवान वेदव्यास और भगवान आद्य शंकराचार्यके दिखाए हुए मार्ग पर चलकर ही वैदिकधर्मकी रक्षा हो सकती है । और हमारे राष्ट्रकी रक्षा वैदिक धर्मकी रक्षा से ही होगी ।

  विधर्मी की कूटनीति एवं आक्रमण से यदि स्वधर्मकी रक्षा करनी है तो भगवान आद्य शंकराचार्यके निर्दिष्ट मार्गका अनुसरण, उनकी कृतिका अनुसंधान अनिवार्य है । तो चलिए हमारे पूज्य गुरुदेव श्री चन्द्रशेखर पंडितजी महाराजने सनातन परंपराका निर्वाह कर आचार्यश्री के पूजन तथा गोविन्दके भजन की जो राह दिखाई है उसे आगे बढाएँ ।

   आओ हम सब इस मार्ग पर चलकर धर्म रक्षा राष्ट्र रक्षा हेतु कटिबद्ध हो ।

आद्य शंकराचार्यकी जयन्ती में सम्मिलित हो उनके पूजन एवं सत्संग से जीवनको धन्य करे । 

दिनांक 30-4-2017

समय: 7:30 सायम्

विषय: भज गोविन्दम् 

प्रवक्ता : डॉ. गार्गी पंडित 

स्थल: शिवोsहम् 
गोत्री सेवासी रॉड,
नर्मदा केनालके सामने,
शैषव स्कूल के पास,
वटोदरम् ।

निमन्त्रक : सनातन वैदिक धर्मानुरागी ट्रस्ट, वटोदरम् ।

🚩🚩🚩🚩🙏🏻🚩🚩🚩🚩

E-Mail Id :-  adhr230807@gmail.com 

Website : www.daxinamurti.com

Google+ Community :-  दक्षिणामूतिँ 

Facebook Page :-  Sanatan Dharmanuragi Trust


Instagram :-  daxinamurti 

Contact Details : 9173084450 / 9724998199