Thursday, 28 May 2015

पूज्य गुरुदेवके आशीर्वाद एवं प्रेरणा से सनातन वैदिक धर्मानुरागी ट्रस्ट श्रीमद् भागवत ज्ञानयज्ञ शिबीरका आयोजन उसी पावन धाम शुकताल में  कर रहा ह जहाँ स्वयं शुकदेवजी महाराजने अपने श्रीमुख से भागवती कथा का पान परीक्षित को कराया था l
जो भाविक भक्त भाग लेना चाहे पूज्यश्रीके निवासस्थान या कार्यकर्ताओंको सम्पर्क करे l
वक्ता : डॉ. गार्गी चंद्रशेखर पण्डित
दिनांक:  २२-९-१५ से २८-९-१५
स्थल: शुकताल
अनुदान राशि: ६५००/- रु
सम्पर्कसूत्र: ९९०९४६४५८२,
९९२५८०१७२५, ९८२५०६२२५०

Tuesday, 12 May 2015



श्रीमद् भागवत ज्ञानयज्ञ

(Image)*Date: 19-5-2015(Tuesday) TO 25-5-2015(Monday)
  • श्रीमद् भागवत पुराणों में श्रेष्ठ है क्योंकि भगवान वेदव्यासकी समाधि अवस्था है l
  • निगम अर्थात् वेदरूपी कल्पवृक्ष का यह पूर्णतया पका हुआ जो भागवतरूपी फल है वह शुकदेवजीरूपी तोते के झुठा करने पर ओर भी मीठा हो गया है l
  • यह तो वह रसीला फल है जिसके न तो गुटली है न छीलके, पूरी तरह से रस-सभर l कोई भी हिस्सा त्याज्य नहीं l  
  • यह भगवानकी लीला माधुर्यसे भरपूर है l 
  • सहस्राब्दिके श्रेष्ठ धर्माधिकारी पूज्यपाद  ब्रह्मलीन श्री चंद्रशेखर पंडितजी महाराजने व्यास स्थान पर बैठकर कई ज्ञानयज्ञ किये l वैदिक परंपराका निर्वाह करते हुए उनकी सुपुत्री डॉ. गार्गी चंद्रशेखर पण्डित व्यास स्थान की मर्यादाको यथावत रख भागवत विषयक प्रवचन करेंगी l इस ज्ञानयज्ञमें सम्मिलीत हो हरिगुणानुवाद का आस्वाद ले l
  • डॉ. गार्गी चंद्रशेखर पण्डित