Thursday, 20 August 2015

ॐ 

वेदप्रणिहितो धर्मो ह्यधर्मस्तद्विपर्यय:॥ 


                                                     
  • श्री सनातन वैदिक धर्मानुरागी ट्रस्ट ब्रहमलीन गुरुदेव श्री चंद्रशेखर पंडितजी के सान्निध्य में प्रतिवर्ष भगवान श्रीकृष्ण का प्राकट्य दिवस मनाते रहे है l इस वर्ष भी गुरुदेवकी सूक्षम उपस्थिति सह यह पर्व मनाया जाएगा l इस पावन पर्व के उत्सव एवं सत्संग में सम्मिलीत होने आप सभी को परिवार एवं इष्टजन सहित हार्दिक आमंत्रण है । 
  • वैदिकधर्मरक्षणार्थ स्वयं भगवान भी अवतार ले पृथ्वी पर आते है वो भी भारतवर्ष में । 
  • भारतीय संस्कृति एवं स्वकल्याणार्थ वैदिकधर्मका संरक्षण एवं प्रचार हम सबका उत्तरदायित्व हैं । चलिए उसका निर्वाह करे । 
  • भगवान श्रीराम एवं भगवान श्रीकृष्णका अनुसरण तथा अनुशीलन ही वैदिकधर्मकी रक्षाका सरलतम श्रेष्ठतम उपाय है l सनातनी परंपराके पर्व एवं उत्सवमें सम्मिलीत हो आनंद से परमानंदकी यह यात्रा से जीवन धन्य करे । 
 

प्रवक्ता
डॉ. गार्गी पंडित

दिनांक 5-9-2015
समय : 8-10 सायम्
स्थल:
शिवोsहम्
गोत्री-सेवासी रॉड
नर्मदा केनालके सामने
शैशव स्कूलके पास
वटोदरम् l
  
निमंत्रक:
श्री सनातन वैदिक धर्मानुरागी ट्रस्ट l


E-Mail Id :-  adhr230807@gmail.com
 Facebook Page :-  Sanatan Dharmanuragi Trust
Instagram :-  daxinamurti 
 
Contact Details : 9173084450 / 9724998199