रमेश्वराम् ज्ञानयज्ञ शिविर
सेतुबन्धे तु रामेशम्
श्री सनातन वैदिक धर्मानुरागी ट्रस्ट के तत्त्वावधान में आयोजित होनेवाली ज्ञानयज्ञ शिविर के उपक्रमको आगे बढ़ाते हुएँ, परब्रह्म श्रीराम की कृपा और पूज्यपाद गुरुदेव ब्रह्मलीन श्री चंद्रशेखर पंडितजी महाराज के आशीर्वाद से इस वर्ष परम पावन सेतू तीर्थ में, रामेश्वरम् ज्योतिर्लिंगके सान्निध्य में पवित्र अधिक मासमें (25-5-18 से 31-5-18) आगामी शिविर होने जा रहा है। जो भक्तगण रामेश्वर की भूमि पर श्रीराम- ईश्वर- कथा श्रवण कर जीवनकी धन्यताको सार्थक करना चाहे कृपया 20-1-18 से पूर्व अपना नाम register करवाए ।
स्थान रामेश्वरम
दिनांक 25-5-18 से 31-5-18
प्रातः सत्र (8 am-11 am)
रामकथा -डॉ. गार्गी पण्डित
एवं
द्वितीय सत्र(4pm -7pm)
श्रीशिव मानस पूजा -श्री किशोर दवे
Registration fees per head(includes transportation, accommodation, food)
13000/- (SL)
15000/-(3AC)
17000/-(2AC)
जिसे AC निवास चाहिए उनकी फीस Rs 2000/- per head बढ़ जाएगी।
जो tickets अपने आप ले लेंगे उनके लिए फीस 11000/- (non ac आवास), 13000/-(ac आवास) रहेगा।
ट्रेन से जानेवाले यात्री अहमदाबाद या वडोदरा से 22-5-18 को प्रस्थान करेंगे और 24-5-18 शाम रामेश्वर पहुंचेगे। 1-6-18 शुक्रवार को रामेश्वर से वापिस 3-6-18 को अहमदाबाद/वडोदरा लौटेंगे।
रामेश्वरम से आगे मदुराई, कोडाई कैनाल, कन्याकुमारी, त्रिवेंद्रम के प्रवास का (1-6-18 से 4-6-18) आयोजन भी किया गया है। जो आगे की यात्रा में जुड़ना चाहे वे अपने नाम बता दे ताकि tickets लेने में सुविधा रहे। इस यात्रा का शुल्क अलग से देना रहेगा
5500/- से 6000/- per head (includes ac transportation, ac accomodation , food)
Contact
9925801725
8000361066
9173084450