ॐ
वेदप्रणिहितो धर्मो ह्यधर्मस्तद्विपर्यय:
हाइलाइट्स ऑफ़ शुकताल ज्ञानयज्ञ शिविर २०१५
- शुकतीर्थ में सेंकडों श्रोताओको डॉ. गार्गी पंडित ने भागवत ज्ञानयज्ञका रसपान कराया ।
- शुकतालके दंडी आश्रममें यह भव्य आयोजन हुआ । आश्रम के तकरीबन ४५ दंडी संन्यासी, आश्रमके अधिपति गुरुदत्त ब्रह्मचारी एवं अन्यान्य विद्वदगणने प्रतिदिन सम्मिलीत हो शोभा बढाइ । इतना ही नही मुक्तकंठ से डॉ.गार्गीकी प्रशंसा करते हुए कहा कि अद्वीतीय कार्यक्रम था ।
- प्रवचन सुनकर ब्रह्मचारीजी बोले, "गार्गी तो गार्गी ही है । अपने नाम को सार्थक किया । "
- वहाँके मीडिया और प्रेस ने भी भूरि भूरि प्रंशंसा की ।
- भागवतजी के साथसाथ रामायणी गंगाका पान भी शास्त्रीजी श्री किशोर दवे ने करवाया l संत शिरोमणि तुलसीके मानसको शास्त्रीजी ने संगीतके साथ परोसकर सबका मन मोह लिया ।यह भागवत रामायणी गंगा यमुना का संगम २२-९-१५ से २८-९-१५ तक अविरत शुकतिर्थमें बहा जिसमें सेंकडों श्रोतागणने अवगाहन किया।
Link for the view of highlights of Gyanyagy shivir
E-Mail Id :- adhr230807@gmail.com
Website:- http://www.daxinamurti.com/
Google+ Community :- दक्षिणामूतिँ
Facebook Page :- Sanatan Dharmanuragi Trust
Blog Page :- http://vedicpathshala.blogspot.in/
Instagram :- daxinamurti
Contact Details : 9173084450 / 9724998199
No comments:
Post a Comment