Monday, 7 December 2015


 वेदप्रणिहितो धर्मो ह्यधर्मस्तद्विपर्यय:
 
 

पूज्यपाद गुरुदेव ब्रह्मलीन श्री चंद्रशेखर पंडितजी के आशीर्वाद से परम गुरु दत्तात्रेयके पावन तीर्थ एवं नर्मदाके पवित्र तट गरुडेश्वरकी पुण्य धरा मे श्री सनातन वैदिक धर्मानुरागी ट्रस्ट के तत्वावधान में त्रिदिवसीय शिविर का आयोजन हुआ है। 

वक्ता- डॉ. गार्गी पंडित

विषय- नमामि देवि नर्मदे

दिनांक- 25-12-2015 से 27-12-2015

Registration fees: Rs. 1100/per person.(यात्राकी व्यवस्था स्वयम् )

Rs.1400/per person ( लक्झरी बसवाले यात्री)

जो जिज्ञासु भक्त इस में सम्मिलीत होना चाहते है वह कृपया 3 दिनों में अपने नाम एवं संख्या नीचे दिए गए सूत्रो पर रजिस्टर करवाएँ l
9724998199
9925801725
9904289092


शुल्कमें शिविरार्थीओ की भोजन एवं निवासकी व्यवस्था रहेगी l
आवास व्यवस्था गरुडेश्वरके भोमकार भवनमें की गइ है l
 
 
 
 
 डॉ. गार्गी पंडित
 
E-Mail Id :-  adhr230807@gmail.com
 


 Facebook Page :-  Sanatan Dharmanuragi Trust


Instagram :-  daxinamurti 

Contact Details : 9173084450 / 9724998199
 

No comments:

Post a Comment