चैत्र नवरात्री महोत्सव
नवरात्रिके परम पावन अवसर पर शारदा-द्वारिकापीठाधिश्वर एवं ज्योतिश्पीठाधिश्वर अनंतश्री विभूषित स्वामी स्वरूपानंदजी सरस्वती महाराजके प्रिय शिष्य एवं दंडी संन्यासी स्वामी श्रीसदानन्द सरस्वतीजीका आगमन पूज्य गुरुदेव ब्रह्मलीन श्रीचंद्रशेखर पंडितजी महाराजके निवास-स्थान शिवोsहम पर होने जा रहा है। आपश्रीके भारतीय संस्कृतिके परमादर्श भगवान श्रीराम इस विषय पर नव दिवसीय प्रवचन होंगे ।इसी बीच पूज्य गुरुदेव ब्रह्मलीन श्रीचंद्रशेखर पंडितजी महाराजके त्रि-ग्रंथरत्न जिनमे 1)करुणासिंधु श्रीराम, राम जिनके अवतार है ऐसे नारायणके मुखारविंदसे जिसका उपदेश पितामह ब्रह्माजीकों हुआ है ऐसे 2) चतुःश्लोकी भागवत और विधर्मी एवं वितंडावादीयोंके संदेह तथा कुतर्कोंको निर्मूलन करने 3)मांसाहार मीमांसा का लोकार्पण करने जा रहे है। आप सभी सनातन धर्मानुरागी भक्तोंको हृदय पूर्वक आमंत्रण है।
E-Mail Id :- adhr230807@gmail.com
Website : www.daxinamurti.com
Google+ Community :- दक्षिणामूतिँ
Facebook Page :- Sanatan Dharmanuragi Trust
Blog Page :- http://vedicpathshala.blogspot.in/
Instagram :- daxinamurti
Contact Details : 9173084450 / 9724998199
No comments:
Post a Comment