श्रीशंकराचार्य जन्म-जयन्ती महोत्सव - 2017
शंकरं शंकराचार्यं केशवं बादरायणम् ।
सूत्रभाष्यकृतौ वन्दे भगवन्तौ पुनः पुनः ।।
भगवान वेदव्यास और भगवान आद्य शंकराचार्यके दिखाए हुए मार्ग पर चलकर ही वैदिकधर्मकी रक्षा हो सकती है । और हमारे राष्ट्रकी रक्षा वैदिक धर्मकी रक्षा से ही होगी ।
विधर्मी की कूटनीति एवं आक्रमण से यदि स्वधर्मकी रक्षा करनी है तो भगवान आद्य शंकराचार्यके निर्दिष्ट मार्गका अनुसरण, उनकी कृतिका अनुसंधान अनिवार्य है । तो चलिए हमारे पूज्य गुरुदेव श्री चन्द्रशेखर पंडितजी महाराजने सनातन परंपराका निर्वाह कर आचार्यश्री के पूजन तथा गोविन्दके भजन की जो राह दिखाई है उसे आगे बढाएँ ।
आओ हम सब इस मार्ग पर चलकर धर्म रक्षा राष्ट्र रक्षा हेतु कटिबद्ध हो ।
आद्य शंकराचार्यकी जयन्ती में सम्मिलित हो उनके पूजन एवं सत्संग से जीवनको धन्य करे ।
दिनांक 30-4-2017
समय: 7:30 सायम्
विषय: भज गोविन्दम्
प्रवक्ता : डॉ. गार्गी पंडित
स्थल: शिवोsहम्
गोत्री सेवासी रॉड,
नर्मदा केनालके सामने,
शैषव स्कूल के पास,
वटोदरम् ।
निमन्त्रक : सनातन वैदिक धर्मानुरागी ट्रस्ट, वटोदरम् ।
🚩🚩🚩🚩🙏🏻🚩🚩🚩🚩
E-Mail Id :- adhr230807@gmail.com
Website : www.daxinamurti.com
Google+ Community :- दक्षिणामूतिँ
Facebook Page :- Sanatan Dharmanuragi Trust
Blog Page :- http://vedicpathshala.blogspot.in/
Instagram :- daxinamurti
Contact Details : 9173084450 / 9724998199
No comments:
Post a Comment