Wednesday, 14 February 2018

श्रीब्रह्मेश्वर युवक मंडल , वायडा पोल, वाड़ी ,वदोड़रा 
द्वारा आयोजित महाशिवरात्रि महोत्सव में डॉ. गार्गी पंडित ।


श्रीब्रह्मेश्वर युवक मंडल , वायडा पोल, वाड़ी ,वदोड़रा द्वारा आयोजित 
महाशिवरात्रि महोत्सव में मंडल द्वारा डॉ. गार्गी पंडित का स्वागत ।


श्रीब्रह्मेश्वर युवक मंडल , वायडा पोल, वाड़ी ,वदोड़रा द्वारा आयोजित महाशिवरात्रि महोत्सव में अहमदाबाद से पधारे हुए *श्री श्रीमाली ब्राह्मण समाज, सिरोही के अध्यक्ष श्री जगदीशजी ओझा व श्रीमति ओझा द्वारा डॉ. गार्गी पंडित का अभिवादन किया गया*



महाशिवरात्रि महोत्सव में अहमदाबाद से (श्री श्रीमाली ब्राह्मण समाज, सिरोही के अध्यक्ष ) *श्री जगदीशजी ओझा व श्रीमति ओझा* एवं डीसा से (हिंगलाज सेना के गुजरात प्रदेश उपाध्यक्ष एवं महामंत्री अखिल भारतीय ब्राह्मण संगठन महासंघ) *श्री किशोरजी दवे* उपस्थित रहे ।


महाशिवरात्रि महोत्सव में डॉ. गार्गी पंडित द्वारा सेतुबन्धे तु रमेशम् विषय को लेकर *वेदान्त क्या है ?* ,* ब्रह्म सत्यं जगन्मिथ्या , जीवो ब्रह्मैव ना परा: - सायुज्य मुक्ति ही श्रेष्ठ* , *सेतुबन्ध का महात्म्य* ,*रामेश्वर लिंग की स्थापना एवं रामेश्वरम तीर्थ का महात्म्य* पर प्रवचन दिया ।


सत्संग का आनंद लेते हुए सभी भक्त

आगामी कार्यक्रम : रमेश्वरम् ज्ञानयज्ञ शिविर 
(25/5/2018 से 31/5/2018, श्री कृष्ण प्रणामी मंगल मंदिर, रमेश्वरम्(तमिल नाडु) 
Contact

Lad saheb 9925801725
Manoj sharma
8000361066
Mehul prajapati
9173084450

No comments:

Post a Comment