श्रीरामनवमी महोत्सव
श्री सनातन वैदिक धर्मानुरागी ट्रस्ट के तत्त्वावधान में, पूज्यपाद गुरुदेव ब्रह्मलीन श्री चंद्रशेखर पंडितजी महाराज की दिव्य स्मृति में श्रीरामनवमीका भव्य उत्सव द्वारिका शारदामठके दंडी संन्यासी स्वामी श्री सदानंद सरस्वतीजी महाराज की उपस्थिति में वाघोडिया रॉड, वडोदराके पूर्व विस्तार में होने जा रहा है l राम हमारे आदर्श है, रामनवमी राष्ट्रीय पर्व है l रामराज्य लाना है तो रामके आदर्शोको जानना, मानना और अनुसरना होगा l हम सभी का सौभाग्य है कि रामनवमीके दिवस पर स्वामीजीके सान्निध्य एवं दर्शनका सुअवसर प्राप्त होगा l रामनवमीके इसी कार्यक्रम के लिए आप सभी सादर आमंत्रित है ।
समय : सायं 7 बजे
स्थल : पी वी मूरजाणी,२/ नारायण डुप्लेक्ष,
पम्पींग स्टेशनके पास, श्रीजी विलाके सामने,
कलादर्शन-डी माटँ रोड, वाघोडिया रॉड l
संपर्क सूत्र : 9825044433
जय श्री राम
No comments:
Post a Comment