Wednesday, 20 September 2017

 जन्म जयंती महोत्सव 

ब्रह्मलीन पूज्यपाद गुरुदेव श्रीचन्द्रशेखर पंडितजी महाराजका 64वाँ जन्म जयंती महोत्सव 

दिनांक : 23/10/2017, सोमवार
सायं 7:30 बजे
स्थल : शिवोsहम्, गोत्री-सेवासी रोड, नर्मदा नहरके सामने, शैशव स्कूलके पास, वडोदरा।

For more details

Website : www.daxinamurti.com
Email id : ssvdt1985@gmail.com
Instagram : daxinamurti
Facebook page : SanatanDharmanuragiTrust

Saturday, 24 June 2017

श्री बदरीनाथ ज्ञानयज्ञ शिविर की भव्य समाप्ती 







भगवान बदरीनाथ की कृपा एवं ब्रह्मलीन पूज्यपाद गुरुदेव श्री चंद्रशेखर पंडितजी महाराज के आशीर्वाद से श्रीसनातन वैदिक धर्मानुरागी ट्रस्ट के तत्वावधान में श्री बदरीनाथ ज्ञानयज्ञ शिविर की भव्य समाप्ती । - ज्ञानयज्ञ शिविर की कुछ झलकिया ।

Friday, 28 April 2017

श्रीशंकराचार्य जन्म-जयन्ती महोत्सव - 2017 

आदि शंकराचार्यकी जन्मजयंती महोत्सव पर इस बार भगवान शंकराचार्य रचित भज गोविंदम् के निम्न श्लोक पर चिंतन किया जाएगा। आज वैदिक धर्म जीवित है तो केवल आचार्यश्रीकी कृपा के कारण ही । हम आज अपने आप को हिन्दू कह सकते है क्योकि अवैदिक एवं पाखंड मतो की आँधी के सामने आचार्यश्री ने धर्मकी रक्षा की । भगवान वेदव्यास और आचार्य शंकरके लिए अपन रक्त बहा दे, और प्राणोको न्योछावर कर दे, तो भी कम है । कम से कम उनकी जन्मजयंती पर उनके पूजनसे और उनकी रचनाओका गुणानुवाद करके अपने हिन्दू होनेका प्रमाण दे ।

रथ्याचर्पटविरचितकन्थः पुण्यापुण्यविवर्जितपन्थः ।
नाहं न त्वं नायं लोकस्तदपि किमर्थं क्रियते शोकः ॥

दिनांक 30-4-2017

समय: 7:30 सायम्

विषय: भज गोविन्दम् 

प्रवक्ता : डॉ. गार्गी पंडित 

स्थल: शिवोsहम् 
गोत्री सेवासी रॉड,
नर्मदा केनालके सामने,
शैषव स्कूल के पास,
वटोदरम् ।

निमन्त्रक : सनातन वैदिक धर्मानुरागी ट्रस्ट, वटोदरम् ।

Monday, 17 April 2017

श्रीशंकराचार्य जन्म-जयन्ती महोत्सव - 2017


शंकरं शंकराचार्यं केशवं बादरायणम् ।
सूत्रभाष्यकृतौ वन्दे भगवन्तौ पुनः पुनः ।।

  भगवान वेदव्यास और भगवान आद्य शंकराचार्यके दिखाए हुए मार्ग पर चलकर ही वैदिकधर्मकी रक्षा हो सकती है । और हमारे राष्ट्रकी रक्षा वैदिक धर्मकी रक्षा से ही होगी ।

  विधर्मी की कूटनीति एवं आक्रमण से यदि स्वधर्मकी रक्षा करनी है तो भगवान आद्य शंकराचार्यके निर्दिष्ट मार्गका अनुसरण, उनकी कृतिका अनुसंधान अनिवार्य है । तो चलिए हमारे पूज्य गुरुदेव श्री चन्द्रशेखर पंडितजी महाराजने सनातन परंपराका निर्वाह कर आचार्यश्री के पूजन तथा गोविन्दके भजन की जो राह दिखाई है उसे आगे बढाएँ ।

   आओ हम सब इस मार्ग पर चलकर धर्म रक्षा राष्ट्र रक्षा हेतु कटिबद्ध हो ।

आद्य शंकराचार्यकी जयन्ती में सम्मिलित हो उनके पूजन एवं सत्संग से जीवनको धन्य करे । 

दिनांक 30-4-2017

समय: 7:30 सायम्

विषय: भज गोविन्दम् 

प्रवक्ता : डॉ. गार्गी पंडित 

स्थल: शिवोsहम् 
गोत्री सेवासी रॉड,
नर्मदा केनालके सामने,
शैषव स्कूल के पास,
वटोदरम् ।

निमन्त्रक : सनातन वैदिक धर्मानुरागी ट्रस्ट, वटोदरम् ।

🚩🚩🚩🚩🙏🏻🚩🚩🚩🚩

E-Mail Id :-  adhr230807@gmail.com 

Website : www.daxinamurti.com

Google+ Community :-  दक्षिणामूतिँ 

Facebook Page :-  Sanatan Dharmanuragi Trust


Instagram :-  daxinamurti 

Contact Details : 9173084450 / 9724998199

Thursday, 23 February 2017

हिंदु जनता इसका कड़ा विरोध करे और
 इस बहरूपिए के उद्देशको सफल न होने दे। 


यह अच्युतानंद केवल बहुरूपिया है।  मनघडत बाते बनाकर लोगोकी आस्थाके साथ ठगाई कर रहा है।  कल ये अपना अभिषेक द्वारिकापीठके शंकराचार्यके रूपमें  करवाना चाहता है।  हिंदु जनता इसका कडा विरोध करे।

  आजकल ऐसे बहुरूपिए बहुत है।  ये लोग अपने को भगवान कहलवाते है, शंकराचार्य बन बैठते है।  इनको electric shock देना चाहिए, जैलमें डाल देना चाहिए ....ताँकि दूसरीबार कोई दु:साहस न करे।

   इनके कारण हमारे आचार्योको स्पष्टीकरण देना पडता है ।  हमारे द्वारा विरोध प्रदर्शन हो ।  इसको अंकुरित होने से पूर्व ही रोकना होगा।  केवल जय हो, जय हो कहनेसे गुरुभक्ति नहीं हो जाएगी।

सभी साथ मिलकर विरोध करे यह आवश्यक है।  और यह विरोध केवल संन्यासीओको ही नहीं, सभी हिन्दूओंको  करना चाहिए ,हमे करना चाहिए।  दक्ष यज्ञका विध्वंश वीरभद्रजी करे, स्वयं भगवान शंकरको कष्ट न उठाना पडे ।  मेरा सभी सनातन मतावलंबीओं से अनुरोध है कि विरोध करे।  इतना विरोध हो की भारतभरमें गुंज सुनाइ दे।

- डॉ गार्गी पंडित।



Thursday, 9 February 2017


चैत्र नवरात्री महोत्सव 

नवरात्रिके परम पावन अवसर पर शारदा-द्वारिकापीठाधिश्वर एवं ज्योतिश्पीठाधिश्वर अनंतश्री विभूषित स्वामी स्वरूपानंदजी सरस्वती महाराजके प्रिय शिष्य एवं दंडी संन्यासी स्वामी श्रीसदानन्द सरस्वतीजीका आगमन पूज्य गुरुदेव ब्रह्मलीन श्रीचंद्रशेखर पंडितजी महाराजके निवास-स्थान शिवोsहम पर होने जा रहा है। आपश्रीके भारतीय संस्कृतिके परमादर्श भगवान श्रीराम इस विषय पर नव दिवसीय प्रवचन होंगे ।इसी बीच पूज्य गुरुदेव ब्रह्मलीन श्रीचंद्रशेखर पंडितजी महाराजके त्रि-ग्रंथरत्न जिनमे 1)करुणासिंधु श्रीराम, राम जिनके अवतार है ऐसे नारायणके मुखारविंदसे जिसका उपदेश पितामह ब्रह्माजीकों हुआ है ऐसे  2) चतुःश्लोकी भागवत और विधर्मी एवं वितंडावादीयोंके संदेह तथा कुतर्कोंको  निर्मूलन करने 3)मांसाहार मीमांसा का लोकार्पण करने जा रहे है। आप सभी सनातन धर्मानुरागी भक्तोंको हृदय पूर्वक आमंत्रण है। 


E-Mail Id :-  adhr230807@gmail.com 

Website : www.daxinamurti.com

Google+ Community :-  दक्षिणामूतिँ 

Facebook Page :-  Sanatan Dharmanuragi Trust


Instagram :-  daxinamurti 

Contact Details : 9173084450 / 9724998199